संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
कालपी (जालौन), 09 जून 2025
कालपी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने आम जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 65 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 07 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने विशेष रूप से चकरोड से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि इनका समाधान 15 दिनों के भीतर विशेष अभियान चलाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता को तेजी से न्याय और राहत देना है, इसलिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता और जवाबदेही के साथ कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ जनसुरक्षा से जुड़ी शिकायतों को प्राथमिकता पर लिया जाए और निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी प्रदीप कुमार, उप जिलाधिकारी सुशील सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी निशान्त पाण्डेय समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन