मंडलायुक्त व डीआईजी ने माधौगढ़ तहसील का किया औचक निरीक्षण, राजस्व कार्यों में पारदर्शिता के निर्देश
माधौगढ़ (जालौन), 09 जून 2025
मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे एवं डीआईजी ने सोमवार को माधौगढ़ तहसील का औचक निरीक्षण कर राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने समाधान दिवस से संबंधित प्रकरणों, भूमि अभिलेखों, वरासत, नामांतरण और दाखिल खारिज से जुड़ी शिकायतों की प्रगति का बारीकी से अवलोकन किया।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अंश निर्धारण में आ रही त्रुटियों को तत्काल ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए एक विशेष अभियान चलाया जाए ताकि लंबित मामलों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
“राजस्व अभिलेखों की शुद्धता ही ग्रामीण विकास की नींव है। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” – मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में फाइलों के रखरखाव, दस्तावेजों की उपलब्धता, रजिस्टरों की स्थिति और दैनिक एंट्री की व्यवस्थितता की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक फाइल में तिथि, संक्षिप्त विवरण एवं अग्रिम कार्यवाही का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए तथा सभी अभिलेख अद्यतन और क्रमवार तरीके से सुरक्षित रखे जाएं।
उन्होंने राजस्वकर्मियों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को अनिवार्य बताया। साथ ही कहा कि आम जनता को राजस्व संबंधी कार्यों में अनावश्यक विलंब न हो, यह संबंधित कर्मचारियों की जिम्मेदारी है। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, उप जिलाधिकारी माधौगढ़ मनोज सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल सहित कई राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन