August 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

वरिष्ठ पत्रकार शक्तिधर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

वरिष्ठ पत्रकार शक्तिधर त्रिपाठी के आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर

लखीमपुर खीरी। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार, आर भारत चैनल के जिला प्रभारी एवं अधिवक्ता श्री शक्तिधर त्रिपाठी का आकस्मिक निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति बन गया। इमली चौराहा निवासी श्री त्रिपाठी की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। जैसे ही यह दुखद समाचार फैला, जनपद भर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई।

श्री त्रिपाठी लखीमपुर प्रेस क्लब के महामंत्री पद पर कार्यरत थे और पत्रकारों के बीच अपनी विनम्रता, निष्ठा एवं सत्यनिष्ठ पत्रकारिता के लिए विख्यात थे। उनके निधन पर लखीमपुर प्रेस क्लबयू.पी.डब्ल्यू.जे.यू. (U.P.W.J.U.) द्वारा स्थानीय सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

प्रदेश अध्यक्ष टी.बी. सिंह ने श्री त्रिपाठी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक-संदेश जारी किया और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

शोक सभा में लखीमपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा ने त्रिपाठी जी के सरल स्वभाव और जनसरोकारों से जुड़े व्यक्तित्व को याद किया। वरिष्ठ पत्रकार शबाब खां ने उनके साथ बिताए 35 वर्षों की स्मृतियों को साझा किया।

अन्य प्रमुख पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिनमें शकील अहमद अयूबी, बी.के. सिंह, शारिक खां, रितेश भसीन, विवेक गुप्ता, अमित कुमार, रफी अहमद, धीरज कुमार, हर्ष गुप्ता, अफजल सिद्दीकी सहित अनेक लोगों ने श्री त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

जिला प्रशासन की ओर से भी दुख व्यक्त किया गया है। पत्रकारिता जगत ने एक निष्ठावान योद्धा खो दिया है जिसकी भरपाई निकट भविष्य में कठिन है।

Share करें