यूपी कांग्रेस किसान मोर्चा के फिर अध्यक्ष बने शिवनारायण सिंह
रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार | झांसी
कांग्रेस पार्टी ने संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त करने की रणनीति के तहत एक बड़ा फैसला लिया है। हाल ही में अहमदाबाद में संपन्न हुए कांग्रेस अधिवेशन में वर्ष 2025 को “संगठन सृजन का साल” घोषित किया गया। इस अभियान के तहत कांग्रेस अपने समर्पित और जमीनी कार्यकर्ताओं को नेतृत्व की भूमिका में आगे लाने पर ज़ोर दे रही है।
इसी क्रम में बीती शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा जारी पत्र में बुंदेलखंड के तेजतर्रार किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश कांग्रेस किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष (बुंदेलखंड जोन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह नियुक्ति पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की स्वीकृति के बाद की गई है।
शिवनारायण सिंह पूर्व में भी इस पद पर रह चुके हैं। उनकी पहचान किसानों और नौजवानों की आवाज़ बनकर सड़कों पर संघर्ष करने वाले नेता के रूप में रही है। पार्टी ने उनके समर्पण और संघर्षशील छवि को देखते हुए उन्हें एक बार फिर यह ज़िम्मेदारी सौंपी है।
कहा जा रहा है कि यह कदम पार्टी को बुंदेलखंड क्षेत्र में नई ऊर्जा देने के लिए अहम साबित हो सकता है।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क