बांदा में थाना समाधान दिवस: 94 शिकायतों में से 48 का मौके पर निस्तारण, जनता को मिला राहत का अहसास
बांदा, 26 जुलाई 2025।
रिपोर्टर : अवधेश शिवहरे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को जनपद बांदा के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया।
जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल स्वयं थाना अतर्रा कोतवाली पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कोतवाली नगर में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलेभर में कुल 94 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 48 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी 46 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, जिनका निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।
जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस जैसी योजनाएं प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को कम करती हैं और न्याय की उम्मीद को मजबूत करती हैं।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान