बांदा में थाना समाधान दिवस: 94 शिकायतों में से 48 का मौके पर निस्तारण, जनता को मिला राहत का अहसास
बांदा, 26 जुलाई 2025।
रिपोर्टर : अवधेश शिवहरे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शनिवार को जनपद बांदा के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों ने आम जनता की समस्याएं सुनीं और उनका तत्काल समाधान करने का प्रयास किया।
जिलाधिकारी जे. रीभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल स्वयं थाना अतर्रा कोतवाली पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने कोतवाली नगर में लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
जिलेभर में कुल 94 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 48 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बाकी 46 शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है, जिनका निस्तारण निर्धारित समयसीमा के भीतर सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया गया है।
जनता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस जैसी योजनाएं प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी को कम करती हैं और न्याय की उम्मीद को मजबूत करती हैं।

More Stories
शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च
एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल