झांसी: समाजवादी लोहिया वाहिनी ने पूर्व सांसद स्व. फूलन देवी की पुण्यतिथि को शहादत दिवस के रूप में मनाया
रिपोर्टर – जगदीश
झांसी। समाजवादी पार्टी की जुझारू नेता और सामाजिक न्याय की प्रतीक पूर्व सांसद स्वर्गीय फूलन देवी की पुण्यतिथि को समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास ‘पहलवान’ के निवास पर शहादत दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन संघर्ष, साहस और सामाजिक न्याय के लिए किए गए संघर्षों को याद किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि फूलन देवी केवल एक महिला नेता नहीं थीं, बल्कि वे उस आवाज़ की प्रतीक थीं जो शोषित, पीड़ित, दलित और वंचित वर्गों के हक़ और अधिकारों के लिए बुलंद हुई थी। उन्होंने जीवनभर समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव और महिला उत्पीड़न के खिलाफ़ संघर्ष किया।
इस मौके पर चांद राईन, मनीष यादव धमना, भूपेंद्र यादव मैलोनी, हेमंत यादव (युवा नेता), सादिक खान, इम्तियाज खान, पीतम रैकवार, दिनेश निषाद, शिवम श्रीवास, राजेश श्रीवास सहित दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। सभी ने मोमबत्तियां जलाकर और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास ने कहा कि फूलन देवी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है। समाजवादी विचारधारा को मजबूती देने और शोषितों की आवाज़ को बुलंद रखने के लिए हमें उनके संघर्षों से सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने उनके सपनों के समाज के निर्माण का संकल्प लिया और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क