December 14, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल

एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल
बिलासपुर, तखतपुर | 2 दिसंबर 2025

एड्स दिवस के अवसर पर तखतपुर के ग्राम खम्हरिया में स्वास्थ्य विभाग और बस्तर सामाजिक जन विकास समिति बिलासपुर (लिंक वर्कर स्कीम) द्वारा जागरूकता शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में पलायन करने वाले मजदूरों, ट्रांसपोर्ट वर्कर्स, गर्भवती महिलाओं और युवाओं की एचआईवी व सामान्य स्वास्थ्य जांच, साथ ही टीबी स्क्रीनिंग कर दवा वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ग्रामीणों को एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से समझाया गया। स्कूल बच्चों में जागरूकता बढ़ाने के लिए रंगोली, चित्रकला और वाद-विवाद प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

बीएमओ डॉ. उमेश साहू और आईसीटीसी परामर्शदाता ने एचआईवी के चार प्रमुख कारणों पर महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए NACO हेल्पलाइन नंबर 1097 के उपयोग के बारे में जागरूक किया। सभी उपस्थित लोगों को एचआईवी जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा मितानिनों को साड़ी और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर के अधिकारी-कर्मचारी, जनपद सदस्य, सभापति श्री मनहरण कौशिक, सरपंच संजय कुमार सोनवानी, माजिद अली, दीपक कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रेशमा लहरे, बिलासपुर

Share करें