पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश भास्कर ने डीएम प्रतिनिधि को दिया ज्ञापन
सम्पूर्णानगर से पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे भाजपा नेता राजेश भास्कर ने लखीमपुर में डीएम प्रतिनिधि को सम्पूर्णानगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवर्तन कर स्वास्थ्य सुविधाओं को जनता को मुहैया कराए जाने की मांग लिखित में सोपी है ।
इससे पूर्व विधायक रोमी साहनी को भी पीएचसी को सीएचसी में परिवर्तन करने को लेकर ज्ञापन दे चुके है अब देखना है कि भास्कर की मेहनत कितनी सफल होती है जो सम्पूर्णानगर कस्बे वासियों के स्वास्थ्य के बारे में चिंतन कर समय समय पर पीएचसी को सीएचसी कराने की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे है ।सरकार व विभाग के साथ प्रतिनिधि को इसे गम्भीरता से लेना चाहिए

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन