लखीमपुर महोत्सव के तीसरे दिन हुए कार्यक्रम में पहला क्रिकेट मैच अपेक्स अवेंजर 11 बनाम द्वारिका थंडर के मध्य खेला गया। द्वारिका थंडर ने टॉस जीत के पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में तीन विकेट होकर 122 रन बनाएं जिसके जवाब में अपेक्स अवेंजर्स में निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट होकर 92 रन ही बना सके इस प्रकार द्वारिका थंडर मैच में 30 रन से जीत गए बेस्ट बॉलर गगन बेस्ट बैट्समैन प्रेम व मैन ऑफ़ द मैच तुषार को दिया गया।
दिन का दूसरा क्रिकेट का मुकाबला नगर पालिका परिषद 11 बनाम थंडर स्ट्राइकर 11 के मध्य हुआ। यह मैच बेहद रोमांच से भरा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए नगर पालिका लखीमपुर किसी ने निर्धारित 10 ओवर में 67 रन बनाएं। जवाब में थंडर स्ट्राइक करने निर्धारित 10 ओवर पर केवल 60बना सके। किस प्रकार नगर पालिका परिषद लखीमपुर 11 में 6 रनों से जीत हासिल की। बेस्ट बॉलर का खिताब मुनेंद्र, बेस्ट फील्डर का खिताब सलमान वह मैन ऑफ द मैच देवाशीष मुखर्जी को दिया गया।
दिन का तीसरा व आखिरी मुकाबला पहले क्वार्टर फाइनल निघासन सदर 11 और स्मार्ट बॉयज 11 के मध्य हुआ जिसमें निर्धारित 12 ओवर में निघासन सदर 11 केवल 39 रन ही बना सकें। जवाब में स्मार्ट बॉयस ने निर्धारित लक्ष्य को मात्र चार ओवर में प्राप्त कर धमाकेदार जीत हासिल की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
★फुटबॉल★
महोत्सव के दूसरे पखवाड़े में पुलिस लाइन में चल रहे फुटबॉल मैच की श्रृंखला में सिंगाही ने गोला की टीम को चार गोल से हराकर विजय प्राप्त की।
★बॉलीवाल★
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला वर्ग में वाईडीसी लखीमपुर की टीम ने बांकेगंज की टीम को हराकर जीत हासिल की।
★खो खो★
खो खो के मुकाबले में बालक वर्ग में धर्म सभा इंटर कॉलेज पनगी कला को हराकर जीत हासिल की। बालिका वर्ग में पनगी कला ने अपने प्रतिद्वंदी बांके बिहारी इंटर कॉलेज को हराकर जीत हासिल की।
★बैटमिंटन★
बैडमिंटन के मुकाबले में शौर्य कृतिका नेगी हेमंत राय अमन राणा क्षितिज हर्षित सिंह हेमंत राय संजीव वर्मा ने अपने अपने मुकाबले में जीत हासिल की।
★हॉकी★
वही गुरु नानक इंटर कॉलेज में आयोजित हो रही हॉकी के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग में गुरु नानक स्पोर्ट्स अकैडमी का मुकाबला गुरु नानक स्टेडियम के साथ में था जिसमें स्टेडियम की टीम विजई हुई। बालक बालिका वर्ग में गुरु नानक विधिक सभा कन्या इंटर कॉलेज ने गुरु नानक स्पोर्ट्स अकैडमी को हराकर हॉकी का खिताब अपने नाम किया। आयोजन के इस अवसर पर विभाग प्रचारक अभिषेक जी सदर विधायक योगेश वर्मा पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव अधिशासी अधिकारी संजय कुमार क्रीड़ा भारती से कपिल श्रीवास्तव कनिष्क बरनवाल आशीष कुमार सिंह सहित नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी गण सहित भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही जिसने समस्त कार्यक्रमों का भरपूर मनोरंजन उठाया।

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/
Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न