होली पर्व पर चिरमिरी में शांति समिति की बैठक, पुलिस व प्रशासन ने दिए सुरक्षा के आश्वासन
चिरमिरी (छत्तीसगढ़)। होली के पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए चिरमिरी पुलिस द्वारा शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज, अनुविभागीय दंडाधिकारी विजेंद्र कुमार सारथी, तहसीलदार, नगर पालिका निगम महापौर राम नरेश राय, पार्षद, समाजसेवी, वकील, मीडिया प्रतिनिधि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सहित समाज के विभिन्न समुदायों के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम
नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका मिंज ने बैठक में बताया कि होली के दौरान सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा और लगातार गश्त की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि शराब पीकर हुड़दंग न करें और जबरन किसी को रंग-गुलाल लगाने से बचें।
टीआई विवेक पटले ने कहा कि हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहेगा और किसी भी आपात स्थिति में नागरिक पुलिस से तुरंत संपर्क कर सकते हैं।
डीजे पर रहेगा प्रतिबंध, शांतिपूर्ण होगी होली
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा सत्र को ध्यान में रखते हुए तेज आवाज में डीजे बजाने पर सख्त पाबंदी रहेगी। अनुविभागीय दंडाधिकारी विजेंद्र कुमार सारथी ने कहा कि शासन की ओर से होली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और हर आवश्यक सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
बिजली-पानी की व्यवस्था पर विशेष ध्यान
बैठक में एसईसीएल के अधिकारियों से होली के दौरान निर्बाध बिजली और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की गई। नगर पालिका निगम महापौर राम नरेश राय ने बताया कि होली के दिन पानी के टैंकर पहले से ही उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो।
आपसी भाईचारे के साथ मनाएं होली
चूंकि रमज़ान का पवित्र महीना भी चल रहा है, इसलिए बैठक में सभी समुदायों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई। महापौर राम नरेश राय ने कहा, “हम सभी को मिलकर भाईचारे के साथ होली मनानी चाहिए। यह त्योहार प्रेम, मेल-मिलाप और खुशियों का प्रतीक है।”
पुलिस व प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील
नगर पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की और कहा कि किसी भी समस्या या संदेहजनक गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
(रिपोर्ट: आर. स्टीफन, स्टेट हेड, छत्तीसगढ़)
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान