लहचूरा में ससुराल की चोरी का खुलासा, दामाद और उसका मित्र निकले चोर, पुलिस ने भेजा जेल
झांसी। लहचूरा थाना पुलिस ने ससुराल में हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद पीड़ित का दामाद और उसका मित्र निकला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कैसे पकड़े गए चोर?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना लहचूरा पुलिस टीम ने जांच शुरू की और संदेह के आधार पर ग्राम घाट लहचूरा ड्रम के पास से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना को कबूल कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विष्णु (पुत्र सुरेश यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी गुड़ा, थाना चरखारी, जिला महोबा) और बृजेंद्र रैकवार (पुत्र नाथूराम, उम्र 22 वर्ष, निवासी गुड़ा, थाना चरखारी, जिला महोबा) के रूप में हुई है।
बरामदगी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए जेवरात और नकदी बरामद की, जिसमें शामिल हैं:
✅ चांदी जैसी सफेद धातु की दो जोड़ी पायल
✅ कटी हुई पायल के कुंदे
✅ नकद 1900 रुपये
✅ एक हाफ पेटी
✅ तीन चूड़ियां (सफेद धातु की)
✅ छोटे-बड़े पांच हाय ताबीज
✅ नकद 3100 रुपये
पुलिस ने मुकदमा संख्या 12/2025 धारा 331/4, 305A, 317 दो बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
🔹 उप निरीक्षक – कुलभूषण सिंह
🔹 हेड कांस्टेबल – लाल सिंह यादव, सत्यपाल सिंह
🔹 सिपाही – अमित चाहर, अनुराग शुक्ला
लहचूरा थाना पुलिस की इस सफल कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की मुस्तैदी की प्रशंसा की।
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान