April 22, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, मुफ्त दवा वितरण!

Share करें

मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वच्छता दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण, मुफ्त दवा वितरण!

चिरमिरी। छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत नगर निगम चिरमिरी में लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इस सेवा के तहत मोबाइल मेडिकल यूनिट रोजाना सुबह 8 बजे से शाम 3 बजे तक लोगों के द्वार-द्वार पहुंचकर इलाज कर रही है।

स्वच्छता दीदियों के लिए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण कैंप!

स्वच्छता की जिम्मेदारी निभाने वाली स्वच्छता दीदियों की सेहत का भी खास ख्याल रखा जा रहा है। इसी कड़ी में गेल्हापानी क्षेत्र में एक विशेष मेडिकल कैंप आयोजित किया गया, जहां 25 स्वच्छता दीदियों का थायराइड, कैल्शियम, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, विटामिन डी-3, बी-12 और सीबीसी टेस्ट किया गया। जांच के बाद निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

नगर निगम की पहल – सेहत पर खास ध्यान!

नगर निगम आयुक्त रामप्रसाद आचला ने बताया कि स्वच्छता कर्मचारियों और दीदियों का स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर किया जाता है, ताकि वे स्वस्थ रहकर शहर को स्वच्छ बनाए रख सकें। उन्होंने कहा कि मोबाइल मेडिकल यूनिट की सेवाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं और रोजाना अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों को मुफ्त इलाज और दवाइयां दी जा रही हैं।

💉 अब इलाज के लिए नहीं भटकना पड़ेगा! मोबाइल मेडिकल यूनिट खुद पहुंचेगी आपके द्वार! 🏥