April 22, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

गर्मी में पानी की किल्लत खत्म करने कमर कस चुके महापौर, निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश!

Share करें

गर्मी में पानी की किल्लत खत्म करने कमर कस चुके महापौर, निरीक्षण कर दिए सख्त निर्देश!

चिरमिरी। गर्मी की दस्तक के साथ ही शहर में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर रामनरेश राय ने नगर निगम के सभापति संतोष सिंह और एमआईसी सदस्यों के साथ वार्ड क्रमांक 01 केराडोल की पानी टंकी का निरीक्षण किया।

महापौर ने खुद सीढ़ियां चढ़कर पानी टंकी का बारीकी से जायजा लिया और जल आपूर्ति की स्थिति को समझा। गर्मी के दिनों में पीएचई की पाइपलाइन से पानी का प्रेशर कम हो जाता है, जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। इस गंभीर समस्या को देखते हुए महापौर ने जल विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर तत्काल समाधान के निर्देश दिए

महापौर के कड़े निर्देश: समस्या होगी दूर!

पानी टंकी की मरम्मत जल्द पूरी की जाए
ट्यूबवेल को भी ठीक कर पानी की उपलब्धता बढ़ाई जाए
पेयजल संकट से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए

महापौर रामनरेश राय ने कहा कि गर्मी में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाना नगर निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि शहरवासियों को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करें

इस मौके पर नगर निगम एमआईसी सदस्य नरेंद्र साहू, राम अवतार, सहायक अभियंता विजय बधावन समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

🚰 अब गर्मी में नहीं होगी पानी की दिक्कत! नगर निगम हर कदम पर तैयार! 🚰