August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जल जीवन मिशन के तहत मऊरानीपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण पर दिया गया विशेष जोर

जल जीवन मिशन के तहत मऊरानीपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित, जल संरक्षण पर दिया गया विशेष जोर

झांसी।
विकास खंड मऊरानीपुर के सभागार में आज जल जीवन मिशन योजनांतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद्र श्रीवास्तव, जिला समन्वयक मनरेगा एवं खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण पेयजल योजनांतर्गत जल की महत्वत्ता, उसके संरक्षण एवं उपयोगिता पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। जिला समन्वयक मनरेगा द्वारा जल संवर्धन व विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं की जानकारी दी गई। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने पानी की उपलब्धता और उसके उचित उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किए।

जिला पंचायत राज अधिकारी बाल गोविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन की योजनाओं को भविष्य में पंचायतों को हैंडओवर किया जाएगा, ताकि स्थानीय स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन हो सके। प्रशिक्षक प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा इस योजना की प्रक्रिया और अमल में लाने के तरीकों पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर 22 ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्यों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी पंचायत महेन्द्र पटेल, प्रधान संजय राजपूत, प्रतीक्षा तिलैरा, शशि प्रभा, पवन शर्मा, कृपेन्द्र पटेल, देवेन्द्र खरे, मुकेश कुमार, श्रीमती मुन्नी कुशवाहा, आरती, सुदामा देवी, गुड्डन कुमार, नजीनावानो, प्रवेश शर्मा, राजेश श्रीवास, गजेंद्र श्रीवास सहित कई लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने जल संरक्षण एवं जागरूकता को अपने-अपने क्षेत्रों में बढ़ावा देने का संकल्प लिया।

Share करें