धमना पायक में उपजिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मिली लापरवाही पर जताई नाराजगी
झांसी।
मऊरानीपुर क्षेत्र के उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने गुरुवार को धमना पायक में स्थित विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से सवाल-जवाब किए और उनकी शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और स्कूल परिसर की साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नियमित और अचानक निरीक्षण जारी रहेंगे। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में आज प्रातः 10:30 बजे उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर अक्सेव का भी आकस्मिक निरीक्षण किया, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी हर्षिता अग्रवाल सहित पूरा स्टाफ अनुपस्थित पाया गया और स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लगा मिला। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई हेतु पत्र प्रेषित किया जा रहा है।
इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने राजकीय पशु चिकित्सालय अक्सेव का भी निरीक्षण किया। यहां पशु चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पर उन्हें आवश्यक दवा लेने हेतु मऊरानीपुर जाना बताया गया। हालांकि, पशुमित्र और अनुचर उपस्थित मिले। उपजिलाधिकारी ने दवा वितरण, टीकाकरण और दैनिक पशु ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए सुधार के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने कहा कि जनहित से जुड़े संस्थानों की जिम्मेदारी में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियमित रूप से औचक निरीक्षण जारी रहेंगे, ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहे।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क