युवक ने खुद ही काटी गर्दन, चाकू के वार से हुआ लहूलुहान — इलाके में दहशत
झांसी।
शहर के नंदनपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 33 वर्षीय आनंद सिंह ने अचानक पुलिया के पास सरेआम अपनी ही गर्दन पर चाकू से वार कर लिया। देखते ही देखते सड़क खून से लथपथ हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आनंद सिंह ने जेब से चाकू निकाला और गले पर गहरा वार किया। यह देखकर लोग स्तब्ध रह गए। कुछ लोग तुरंत पुलिस को सूचना देने भागे, जबकि कुछ लोग डर के मारे दूर हट गए। पुलिस मौके पर पहुंची और लहूलुहान हालत में आनंद को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है और इलाज जारी है।
क्या है वजह?
फिलहाल इस घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो सकी है। पुलिस आनंद सिंह के परिवार और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि युवक मानसिक तनाव में था या किसी गहरी समस्या से जूझ रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
इलाके में सनसनी
इस घटना के बाद पूरे नंदनपुरा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग भी हैरान हैं और घटना को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल आनंद सिंह का इलाज अस्पताल में जारी है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
रिपोर्टर — जगदीश (जिला चीफ ब्यूरो)
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क