पीलीभीत में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औखल का निरीक्षण दौरा, विकास कार्यों की समीक्षा और लाभार्थियों का सम्मान
पीलीभीत, 23 मार्च 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के राज्यमंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औखल ने आज पीलीभीत में निरीक्षण दौरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति जानी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यमंत्री ने सबसे पहले तहसील सदर का निरीक्षण किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि, चकबंदी और लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अभिलेख कक्ष का निरीक्षण करते हुए दाखिल-खारिज कार्यों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इसके बाद मंत्री ने माधौटांडा स्थित निर्माणाधीन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, लागत, मैप लेआउट और सुविधाओं जैसे लैब कक्ष, छात्रावास, खेलकूद क्षेत्र और पार्किंग स्थल का जायजा लिया। यूपी सिडको को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा और मानकों के अनुसार पूरे किए जाएं और समय से हैंडओवर कराया जाए।
तहसील कलीनगर की ग्राम पंचायत माधौटांडा में आयोजित चौपाल में मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ उनकी समस्याएं भी सुनीं। उन्होंने पात्र लोगों को आवास योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पेंशन, टीकाकरण, राशन वितरण, कन्या सुमंगला योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं की स्थिति भी जानी।
मंत्री बलदेव सिंह औखल ने शहर के काला मंदिर के पास मलिन बस्ती का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था की समीक्षा की, पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से बातचीत की और अधिकारियों को साफ-सफाई के प्रति सख्त निर्देश दिए।
गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने पीएम/सीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी सौंपी, मत्स्य योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए, टीबी मरीजों को पोषण किट और दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भेंट की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय, सीडीओ के.के. सिंह, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्षा आस्था अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
रिपोर्टिंग: नबील बेग
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन