राज्यपाल रमेन डेका के आगमन को लेकर तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए दिशा-निर्देश
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, 25 मार्च 2025
जिले में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका के आगामी दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में राज्यपाल के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, राज्यपाल रमेन डेका 26 मार्च को बैकुंठपुर दौरे के बाद ट्रेन से एमसीबी जिले पहुंचेंगे। यहां वे सबसे पहले नई लेदरी रेस्टोरेंट में विश्राम करेंगे, उसके पश्चात जिला कार्यालय पहुंचकर छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे।
इसके बाद राज्यपाल “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। शाम 4 बजे कलेक्टरेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैठक में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी गहनता से जांच होगी।
राज्यपाल कमलडांड जाकर उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित कमल की खेती का निरीक्षण करेंगे। इसके अतिरिक्त वे आश्रय गृह घरौधा चैनपुर, तेंदुडांड हाउसिंग बोर्ड और जिले के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों का भी दौरा करेंगे। कलेक्टर ने सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में जल संसाधन, उद्यानिकी, कृषि, स्वास्थ्य, नरेगा समेत कई विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। इसके अलावा आयुष ग्राम, टीबी उन्मूलन, बाल लिंगानुपात, शाला प्रवेश उत्सव, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान और बाल विवाह रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा हुई।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, छत्तीसगढ़ नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना, नोनी बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना और पुस्तकालय व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। जिले के पर्यटन स्थलों जैसे घाघरा मंदिर, सती मंदिर, राम वन गमन पथ, रॉक पेंटिंग, गोंडवाना फॉसिल्स पार्क और टूरिज्म एसेट्स बैंक की स्थिति पर भी विशेष चर्चा हुई।
अंत में समाज कल्याण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन, नशा मुक्ति केंद्र, खरीफ फसल, पीएमजीएसवाई, आयुष्मान भारत, पीएम किसान, पीवीजीटी और अमृत सरोवर योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर कलेक्टर अनिल सिदार, एसडीएम लिंगराज सिदार, तहसीलदार, सभी जनपद सीईओ, नगर पंचायत सीएमओ, जिला अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन