एनएसएस शिविर में दी गई आपदा प्रबंधन और प्राथमिक चिकित्सा की महत्वपूर्ण जानकारी
झांसी।
बुंदेलखंड महाविद्यालय, झांसी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत आज ग्वालियर रोड स्थित डीएवी इंटर कॉलेज में आपदा प्रबंधन, प्राथमिक चिकित्सा एवं अग्निशमन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला और वरिष्ठ अग्नि सचेतक एवं प्राथमिक चिकित्सक सुश्री प्रगति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा अतिथियों का बैज और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
सेमिनार में सर्वप्रथम सुश्री प्रगति शर्मा ने छात्र-छात्राओं को आपदा के प्रकार, उसकी दैवीय और मानव जनित प्रकृति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आपदा को रोका तो नहीं जा सकता, लेकिन उसकी क्षति को कम करने के लिए पूर्व योजना बनाकर बचाव संभव है। उन्होंने प्राथमिक चिकित्सा की विभिन्न विधियों जैसे ह्यूमन क्रच, टू हैड सीट, थ्री हैंड सीट, रेस्क्यू क्रुएल, सीपीआर विधि और स्ट्रेचर बनाने की प्रक्रिया को सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक रूप से समझाया।
इसके उपरांत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला ने सभी को आग के प्रकार, आग से बचाव के उपाय, तथा गैस सिलेंडर में आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के तरीके विस्तार से बताए।
इस अवसर पर फायरमैन जितेंद्र नायक, आशीष यादव, डॉक्टर नरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर उमेश चंद्र यादव, डॉक्टर चंचल कुमारी, डॉक्टर संजीव सहित कॉलेज के प्रवक्ता गण और बड़ी संख्या में एनएसएस के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर — जगदीश पत्रकार (जिला चीफ ब्यूरो)
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क