योगी सरकार के 8 साल पूरे: प्रभारी मंत्री ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड, गिनाई उपलब्धियां
तीन दिवसीय मेले में दिखा प्रदेश का विकास, लाभार्थियों को मिली सौगातें
लखीमपुर खीरी, 25 मार्च।
उत्तर प्रदेश सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को आईटीआई ओपन ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन के तत्वावधान में भव्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, विधायक योगेश वर्मा, विनोद शंकर अवस्थी, जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार संग फीता काटकर व दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर आधारित एक पुस्तिका का विमोचन किया गया। साथ ही ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ की नीति पर केंद्रित डॉक्यूमेंट्री और महाकुंभ प्रयागराज के सफल आयोजन पर लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने प्रदेशवासियों को अपार समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के आठ वर्षों में प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रगति की है। किसानों के उत्थान, युवाओं को रोजगार, महिला सशक्तिकरण, परंपरागत उद्यमिता को बढ़ावा देने और अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश ने मिसाल कायम की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश वही है, जनता वही है, लेकिन सरकार बदलने से अब व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। अब उत्तर प्रदेश निवेश, कानून-व्यवस्था और विकास के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है।
प्रभारी मंत्री ने जिले के लिए बड़ी उपलब्धियों जैसे मेडिकल कॉलेज और छोटीकाशी कॉरिडोर परियोजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश आज रोड, एयर और जल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भी नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कानून-व्यवस्था की स्थिति अब पहले से कहीं बेहतर है और आज उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था की मिसाल पूरे देश में दी जाती है।
तीन दिवसीय मेले में लगी योजनाओं की झलकियां, लाभार्थियों के खिले चेहरे
प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला परिसर में सभी विभागों के 40 से अधिक स्टालों का अवलोकन किया। इन स्टालों के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और लोगों को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश दिए गए। बाल विकास पुष्टाहार विभाग की अगुवाई में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई संस्कार और शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया। मंत्री ने बच्चों को दुलारते हुए खीर खिलाई।
लाभार्थियों को मिली योजनाओं की सौगात
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत राजकीय आईटीआई के 10 छात्रों को टैबलेट वितरित किए। पीएम सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत कलीमुन्निशा, अंकुर गोस्वामी और पुष्पा देवी को क्रमशः 13.50 लाख, 17.50 लाख और 5.80 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों को केले की खेती के लिए अनुदान राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर की गई। साथ ही पीएम आवास योजना के तहत छह लाभार्थियों को घरों की चाबियां और पांच लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी प्रदान किए गए। तीन किसानों को फार्म मशीनरी बैंक की सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं।
ब्लॉक स्तर पर भी दिखी उत्सव की झलक
प्रशासन के तत्वावधान में ब्लॉक स्तर पर भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन कार्यक्रमों में नोडल अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लेकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया। मेले में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं का लाभ देने के लिए सूचीबद्ध भी किया गया।
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन