अतर्रा (बांदा) : सरकार के 8 साल पूरे होने पर कोतवाली परिसर में कार्यक्रम आयोजित, पुलिस ने दिखाई उपलब्धियां
अतर्रा (बांदा)।
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अतर्रा कोतवाली परिसर में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान टीवी स्क्रीन के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों को दिखाया गया। पुलिस विभाग की ओर से मिशन शक्ति, साइबर अपराध रोकथाम और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बताया गया कि पुलिस का मुख्य कर्तव्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में साइबर अपराधों से बचाव के उपाय, रात में सुरक्षित रहने के तरीके और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को रोकने में पुलिस की भूमिका पर चर्चा की गई।
जनता और पुलिस के बीच भरोसे को मजबूत करने के लिए निरंतर संवाद और सहयोग पर भी बल दिया गया। इस मौके पर नटखट बचपन स्कूल की छात्राओं के साथ एसआई बालमुकुंद शुक्ला, काशीनाथ यादव, प्रेमपाल यादव, महिला आरक्षी सोनम सिंह, ज्योति यादव और साधना यादव सहित कई पुलिसकर्मी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन