जालौन : ’08 साल बेमिसाल’ समारोह का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री योजनाओं के लाभार्थियों को मिली सौगात
जालौन, 25 मार्च 2025।
उत्तर प्रदेश सरकार के “08 साल बेमिसाल” समारोह का भव्य आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में धूमधाम से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में सरकार की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया और विकास पुस्तिका का विमोचन भी हुआ।
मा० मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रमाण पत्र व गृह प्रवेश की चाबी, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रशस्ति पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वीकृति पत्र, टूलकिट, नियुक्ति पत्र, ट्राईसाइकिल और लैपटॉप वितरित किए। साथ ही, विशिष्ट जनों को महाकुंभ-2025 का पवित्र त्रिवेणी जल भेंट किया।
अपने संबोधन में मंत्री गंगवार ने कहा कि बीते आठ वर्षों में प्रदेश ने सेवा, सुरक्षा और सुशासन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। सरकार ने गन्ना किसानों के हितों की रक्षा, युवाओं को रोजगार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू किया है।
इसके उपरांत मंत्री ने राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, उरई में तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचाएं।
इस कार्यक्रम में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, मा० विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, समाजसेवी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। समारोह ने सरकार और जनता के बीच संवाद का मजबूत मंच प्रस्तुत किया और सरकार की जनकल्याणकारी प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन