अतर्रा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
अतर्रा (बांदा), बुधवार – चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, हनुमान जयंती एवं ईद उल फितर के मद्देनजर अतर्रा कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी अतर्रा ने की।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई और नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि त्योहारों के दौरान आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उपस्थित नागरिकों और पत्रकारों ने अपनी समस्याएं साझा कीं, जिनके त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया।
उपस्थित अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति
बैठक में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी राहुल द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव, नगर पालिका परिषद से आनंद कुमार मौर्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा, पत्रकारों में अवधेश शिवहरे (तहसील अध्यक्ष), दिनेश कुमार गुप्ता (तहसील उपाध्यक्ष), रामप्रकाश गुप्ता (तहसील उपाध्यक्ष), अनूप गुप्ता, अरविंद कुमार कुशवाहा, गिरिजा शरण तिवारी, जगत नारायण शास्त्री और अर्जुन मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील
अधिकारियों ने सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की और त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संदेश दिया। साथ ही, किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन से संपर्क करने को कहा गया।
📢 “सद्भावना और शांति से मनाएं सभी त्योहार!”
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन