July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

मनेंद्रगढ़ में नवनिर्वाचित सरपंचों को मिली प्रशासनिक दक्षता की ट्रेनिंग

मनेंद्रगढ़ में नवनिर्वाचित सरपंचों को मिली प्रशासनिक दक्षता की ट्रेनिंग

मनेंद्रगढ़, 28 मार्च 2025: जिले के 72 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों के लिए 27 मार्च को एक दिवसीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ के सभागार में हुआ, जिसमें पंचायत संचालन, प्रशासनिक कार्यों, वित्तीय प्रबंधन और ग्रामीण विकास योजनाओं की बारीकियों पर गहन चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) सुश्री वैशाली सिंह ने किया। उन्होंने सरपंचों को पंचायत प्रशासन की मूलभूत जानकारी देते हुए शासन की प्राथमिकताओं और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। प्रशिक्षण में पंचायत राज अधिनियम, वित्तीय अनुशासन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा और जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी दी।

सरपंचों ने साझा किए अनुभव, मिला समाधान
प्रशिक्षण के दौरान एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें सरपंचों ने अपनी पंचायतों में आने वाली चुनौतियों को साझा किया और अधिकारियों से व्यावहारिक समाधान प्राप्त किए। उपस्थित विशेषज्ञों में वरिष्ठ करारोपण अधिकारी श्री पात्रिक एक्का, सहायक करारोपण अधिकारी श्री संतोष पाण्डेय, सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री कमल किशोर जायसवाल, विकासखंड समन्वयक श्रीमती प्रभा प्यासी तथा जिला समन्वयक श्री राकेश जैन शामिल थे।

ग्राम विकास में सरपंचों की भूमिका अहम
कार्यक्रम के अंत में CEO सुश्री वैशाली सिंह ने सभी सरपंचों को पंचायतों के कुशल संचालन हेतु प्रेरित किया और विकास योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की अपील की। इस प्रशिक्षण के माध्यम से नवनिर्वाचित सरपंचों को पंचायत प्रशासन की गहरी समझ मिली, जिससे वे अपनी पंचायतों में अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावी नेतृत्व सुनिश्चित कर सकेंगे।

Share करें