झांसी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की नई जिला कार्यकारिणी गठित, पुष्पेंद्र कुमार बने ब्लॉक अध्यक्ष
झांसी-मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद झांसी की नई जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। मंडलीय अध्यक्ष प्रहलाद यादव व मंडलीय मंत्री पूरन लाल पटेल की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय और जिला मंत्री राकेश गुबरेले ने नई टीम का गठन किया।
इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय घाट लहचूरा के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार को ब्लॉक मऊरानीपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि विमलेश कुमार सेन (इटायल) को जिला संयुक्त मंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुष्पेंद्र कुमार के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर ओपी साहू (जिला उपाध्यक्ष), धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार आर्य, रवि कुमार आर्य, रजनीश, ममता साहू, आरफा वानो सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान