झांसी: उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ की नई जिला कार्यकारिणी गठित, पुष्पेंद्र कुमार बने ब्लॉक अध्यक्ष
झांसी-मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद झांसी की नई जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन संपन्न हुआ। मंडलीय अध्यक्ष प्रहलाद यादव व मंडलीय मंत्री पूरन लाल पटेल की अनुशंसा पर जिलाध्यक्ष सुनील पांडेय और जिला मंत्री राकेश गुबरेले ने नई टीम का गठन किया।
इस दौरान कम्पोजिट विद्यालय घाट लहचूरा के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कुमार को ब्लॉक मऊरानीपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, जबकि विमलेश कुमार सेन (इटायल) को जिला संयुक्त मंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। पुष्पेंद्र कुमार के ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर ओपी साहू (जिला उपाध्यक्ष), धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अनिल सिंह, रविन्द्र कुमार, मनोज कुमार आर्य, रवि कुमार आर्य, रजनीश, ममता साहू, आरफा वानो सहित अन्य शिक्षकों ने खुशी जताई और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
More Stories
जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में धूमधाम से मनाई गई चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान की जयंती
जनपद जालौन में देश का पहला ‘सेंट्रल पीवोट इरीगेशन सिस्टम’ स्थापित — मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व मुख्य सचिव ने किया स्थलीय निरीक्षण
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में संयुक्त कोरिया जिले की कु. आस्था ने किया टॉप, कुल 30 विद्यार्थियों ने पाई सफलता