मितौली – खीरी। पुलिस की कार्य शैली से नाराज होकर मितौली थाना परिसर में धरने पर बैठे पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न को लेकर नाराज दिखे जुगल किशोर
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मितौली में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जुगुल किशोर कोतवाली मितौली के परिसर में ही भाजपा कार्यकर्ताओं के उत्पीडन को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुनील कुमार उर्फ़ लाला के भाई छोटे का भाजपा के कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ल से कुछ विवाद हो गया था। भाजपा प्रवक्ता का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता प्रदीप शुक्ल के साथ कोतवाली के गेट पर पूर्व सपा विधायक सुनील कुमार उर्फ़ लाला के भाई छोटे ने अपने सहयोगियों के साथ आकर प्रदीप शुक्ल के साथ मारपीट की और पुलिस ने प्रदीप शुक्ल को ही उठाकर बंद कर दिया जबकि छोटे को वहां से जाने के लिए कहा। इसी बात से नाराज़ होकर भाजपा प्रवक्ता जुगुल किशोर अपने कार्यकर्ताओं दिनेश कुमार मास्टर समेत कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए एवं सपा विधायक के भाई छोटे के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की। अब देखना ये होगा कि पुलिस इस पर क्या करती है
More Stories
डीएम खीरी एवं एसपी खीरी की अध्यक्षता में तहसील गोला में “संपूर्ण समाधान दिवस” का हुआ आयोजन
न्यू पूर्वांचल ज्वेलर्स के दुकान में हुई चोरी चोरों ने किया हाथ साफ।
पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी ने थाना दिवस पर की सुनवाई