August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

“स्कूल चलो अभियान” के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों के नामांकन पर दिया गया जोर

मऊरानीपुर: “स्कूल चलो अभियान” के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों के नामांकन पर दिया गया जोर
रिपोर्टर: जगदीश कुमार

मऊरानीपुर।
कम्पोजिट विद्यालय घाट लहचूरा में आज “स्कूल चलो अभियान” के अंतर्गत एक प्रेरणादायक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ भी बढ़-चढ़कर शामिल हुआ। ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और नवीन नामांकन पर विशेष बल दिया गया।

रैली के दौरान बच्चों ने हाथों में प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर गांव की गलियों में घूमकर अभिभावकों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पुष्पेन्द्र कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक मु. जहीर, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, आरफा बानो, ममता साहू, रजनीश, कविता सिहारे, शिक्षामित्र चन्दा देवी, ललिता वर्मा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री सपना सिंह और मायादेवी ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

विद्यालय स्टाफ और बच्चों के उत्साह ने यह संदेश दिया कि हर बच्चा पढ़े, हर बच्चा बढ़े — यही है समृद्ध भविष्य की कुंजी।

Share करें