October 26, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन ईगल के तहत मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप

बांदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन ईगल के तहत मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप

बांदा। जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। कमासिन थाना क्षेत्र में पुलिस ने 8 किलो अवैध सूखा गांजा बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से इलाके में नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि कुम्हेड़ा सानी यात्री प्रतीक्षालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर मौजूद है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 8 किलो सूखा गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत अभियुक्त को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि गांजा कहां से लाया गया था और इसका नेटवर्क किन-किन स्थानों तक फैला हुआ है। उन्होंने दोहराया कि नशा कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की इस सक्रियता से साफ है कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जिले में “जीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: संतोष त्रिपाठी, जिला बांदा

Share करें