काशीपुर में महापौर दीपक बाली ने विकास की नई इबारत लिखी – 60 दिन में 63 करोड़ के कार्य धरातल पर
काशीपुर, उत्तराखंड। नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने अपने 60 दिन के कार्यकाल में विकास कार्यों की झड़ी लगाकर एक मिसाल कायम की है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरंतर सहयोग से अब तक कुल 63 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से 505 सड़कों और नालियों के निर्माण कार्य या तो प्रगति पर हैं या शीघ्र प्रारंभ होने वाले हैं।
महापौर ने बताया कि—
-
प्रथम चरण में 117 सड़कों के लिए 18 करोड़ 86 लाख 76 हजार रुपए स्वीकृत हुए।
-
द्वितीय चरण में 161 सड़कों के लिए 21 करोड़ 56 लाख 74 हजार रुपए की लागत से कार्य शुरू हुआ।
-
तृतीय चरण में अब 227 सड़कों के लिए 22 करोड़ 74 लाख रुपए की योजना मई से लागू होने जा रही है।
इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में 2000 नई लाइटों की खरीदी की जा रही है, जिससे शहर के हर कोने को रोशन किया जाएगा।
महापौर बाली ने कहा कि उन्होंने 7 फरवरी को शपथ लेते समय काशीपुर को “स्वस्थ, सुंदर और सुरक्षित” बनाने का जो संकल्प लिया था, उसे पूरा करने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने इस प्रगति का श्रेय मुख्यमंत्री धामी के विशेष स्नेह, नगर निगम अधिकारियों, पार्षदों, कर्मचारियों और जनता को दिया।
विकास कार्यों की इस श्रृंखला से प्रभावित होकर काशीपुर डेवलपमेंट फोरम, धर्म यात्रा महासंघ, हिंदू राष्ट्र शक्ति, बार एसोसिएशन, देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल पंजाबी रामलीला कमेटी ने महापौर दीपक बाली को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगर निगम के कई पार्षद, भाजपा नेता और सामाजिक संगठन शामिल रहे। उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधियों में अनीता कंबोज, वैशाली गुप्ता, राशिद फारुकी, मयंक मेहता, मुक्ता सिंह, अर्जुन सिंह चौधरी, जतिन नरूला, केके अग्रवाल और अन्य गणमान्य शामिल थे।
रिपोर्ट: श्री हरिश्चंद्र शर्मा,
More Stories
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 8 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऑपरेशन ईगल के तहत मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप
“स्कूल चलो अभियान” के तहत निकाली गई जागरूकता रैली, बच्चों के नामांकन पर दिया गया जोर
दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से टक्कर में दंपती की मौत, दो मासूम हुए अनाथ