इंटर प्रेस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विजेता और उपविजेता टीमों को किया सम्मानित
— हरिश्चंद्र शर्मा की रिपोर्ट
देहरादून, 07 अप्रैल। उत्तराखंड की राजधानी में पत्रकारों के लिए खेल और सौहार्द का माहौल तब और जीवंत हो उठा जब उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में आयोजित हुआ। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिरकत की और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
दून लायंस बनी चैंपियन, दून सुपर किंग रही उपविजेता
समारोह के दौरान मंत्री जोशी ने टूर्नामेंट की विजेता टीम ‘दून लायंस’ और उपविजेता टीम ‘दून सुपर किंग’ को ट्रॉफी और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं पत्रकारों को न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय रखती हैं, बल्कि आपसी समन्वय, सहयोग और सौहार्द की भावना को भी प्रगाढ़ करती हैं।
पत्रकारिता में खेलों की अहम भूमिका
मंत्री जोशी ने कहा कि पत्रकारिता एक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य क्षेत्र है, जिसमें मानसिक दबाव और निरंतरता का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा,
“ऐसे आयोजनों से पत्रकारों को न केवल मानसिक तनाव से राहत मिलती है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ती है। उत्तरांचल प्रेस क्लब की यह पहल अत्यंत सराहनीय है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के आयोजनों को लगातार प्रोत्साहित किया जाएगा।
समारोह में विभिन्न गणमान्य रहे मौजूद
समापन समारोह में उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह, उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी, महामंत्री सुरेंद्र सिंह डसीला, पैनेसिया अस्पताल के चेयरमैन रणवीर सिंह चौहान, सीआईएमएस कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी, खेल संयोजक अभय सिंह कैन्तुरा, तथा प्रेस क्लब से जुड़े प्रमुख सदस्य संदीप बड़ोला, मनवर सिंह रावत, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, रमन जायसवाल, अजय राणा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, अधिकारी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
खेलों से बढ़ता है आपसी भाईचारा
समापन के अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट न केवल एक खेल आयोजन है, बल्कि यह पत्रकारों के बीच भाईचारे, सहभागिता और टीम भावना को भी मजबूती देता है। साथ ही, यह आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनता है।
More Stories
आम से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
जनपद जालौन में पोषण पखवाड़े की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
लखीमपुर में कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल – नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई को बताया राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित