April 17, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ग्राम पलरा में जल जीवन मिशन योजना का भौतिक सत्यापन, उपजिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

Share करें

ग्राम पलरा में जल जीवन मिशन योजना का भौतिक सत्यापन, उपजिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश
पेयजल की बर्बादी पर होगी कार्रवाई, गेहूं क्रय केंद्र का भी किया निरीक्षण
रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार

झांसी (मऊरानीपुर)। मऊरानीपुर के उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने मंगलवार को ग्राम पलरा का दौरा कर वहां जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों का भौतिक सत्यापन किया। उनके साथ विभागीय अधिकारी एवं तकनीकी टीम मौजूद रही। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने योजना के तहत लगाए गए पिलर और टोंटियों की स्थिति का जायजा लिया और पाया कि कुछ स्थानों पर इन्हें जानबूझकर क्षतिग्रस्त किया गया है तथा पेयजल को खेतों में बहाया जा रहा है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और अनुशासनहीनता को दर्शाता है।

कार्यवाही के निर्देश

एसडीएम अजय कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले एवं पानी की बर्बादी करने वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वाकांक्षी और जनहितैषी योजना है, जिसे नुकसान पहुंचाना सामाजिक अपराध के समान है।

गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण

इसके पश्चात उपजिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र, पठाकरका का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गई कि अब तक 28 किसानों से कुल 1433 कुंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। केंद्र की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

उपजिलाधिकारी ने किसानों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने और प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक संख्या में किसान केंद्र पर आकर गेहूं विक्रय कर सकें। साथ ही उन्होंने बताया कि किसानों का भुगतान 48 घंटे के भीतर सुनिश्चित रूप से किया जा रहा है, जिससे किसानों को कोई असुविधा न हो।

केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी खरीद केंद्रों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, और किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए।