April 18, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

समय से पहले छुट्टी पर डीएम का फूटा गुस्सा, मोतीपुर स्कूल निरीक्षण में मिली लापरवाही

Share करें

समय से पहले छुट्टी पर डीएम का फूटा गुस्सा, मोतीपुर स्कूल निरीक्षण में मिली लापरवाही
शिक्षकों का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय रोकने के निर्देश

लखीमपुर खीरी, 15 अप्रैल।
जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार को मोतीपुर प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें भारी लापरवाही मिली। निर्धारित समय से पहले बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी, जिससे नाराज़ होकर डीएम ने मौके पर ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

विद्यालय पहुँचीं डीएम, बच्चे हो चुके थे रवाना
करीब 12:50 बजे डीएम जब स्कूल पहुँचीं, तो अधिकतर छात्र-छात्राएं जा चुके थे। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीपा चौधरी ने बताया कि वह 2 बजे की संकुल मीटिंग में शामिल होने जा रही थीं, इसलिए बच्चों को समय से पहले छुट्टी दे दी गई। डीएम ने इसे “शिक्षा में अनुशासनहीनता और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़” बताया।

वेतन और मानदेय रोके जाने का आदेश
डीएम ने तत्काल बीएसए को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापक दीपा चौधरी, सहायक अध्यापक नीलम व सोनू रानी वर्मा का वेतन रोका जाए। साथ ही शिक्षामित्र ममता सिंह, शालिनी अवस्थी, वंदना वर्मा और आरती देवी का मानदेय भी रोकने को कहा गया। सभी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं।

बच्चों से संवाद, मिड डे मील परखी
घर लौट रहे बच्चों को रोककर डीएम ने पढ़ाई, भोजन और स्कूल में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मिड डे मील की गुणवत्ता व नियमितता पर भी सवाल पूछे और निर्देश दिया कि दोपहर 2 बजे तक बच्चे स्कूल में मौजूद रहें व शिक्षा सुचारु रूप से जारी रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी जांच
बाद में डीएम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुर का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब कर शैक्षिक स्तर परखी, मिड डे मील की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और कक्षा संचालन की समीक्षा की।

लापरवाही पर सख़्त दिखीं डीएम
निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने स्पष्ट किया कि बच्चों की शिक्षा से किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।