April 18, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खेत में कराई क्रॉप कटिंग, किसानों से की सीधी बातचीत

Share करें

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने खेत में कराई क्रॉप कटिंग, किसानों से की सीधी बातचीत
गेहूं की फसल की वैज्ञानिक कटाई, एग्री ऐप से जुटाए गए आंकड़े

लखीमपुर खीरी, 15 अप्रैल।
किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ पारदर्शी और सटीक रूप से दिलाने के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने ग्राम पंचायत मोतीपुर के खेतों का दौरा किया और अपनी देखरेख में गेहूं की वैज्ञानिक पद्धति से क्रॉप कटिंग कराई। इस दौरान उन्होंने खेत में मौजूद किसानों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।

किसान ओमवीर के खेत में हुआ क्रॉप कटिंग अभ्यास
डीएम मोतीपुर निवासी किसान ओमवीर के खेत पहुंचीं, जहां पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल (10×10 मीटर समबाहु त्रिभुज) में फसल कटाई कराई गई। इस प्रक्रिया के लिए “सीसीई एग्री एप” का उपयोग करते हुए वैज्ञानिक विधि से डेटा संग्रह किया गया। कटाई के बाद कुल 20.5 किलोग्राम फसल की उपज दर्ज की गई।

तकनीकी निगरानी और पारदर्शिता पर ज़ोर
इस पहल का उद्देश्य किसानों को उनकी वास्तविक फसल उपज के आधार पर उचित मुआवज़ा और बीमा लाभ दिलाना है। पूरी प्रक्रिया की निगरानी अपर सांख्यिकी अधिकारी लखनऊ मंडल हर्षित मिश्रा, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बीमा कंपनी के समन्वयक आशीष अवस्थी और तहसील कोऑर्डिनेटर नवल ने की।

डीएम का किसानों से सीधा संवाद
क्रॉप कटिंग के बाद डीएम ने खेत में मौजूद किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी कृषि संबंधी चुनौतियों को समझा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रशासन किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।