लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर की गई मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
लखीमपुर खीरी, 15 अप्रैल।
शहर के छाउछ चौराहे पर दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।
दुकान में घुसकर बरसाई गई लाठियां
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दबंग युवकों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने न सिर्फ दुकानदार को घायल किया बल्कि दुकान में भी तोड़फोड़ की।
गिरफ्तार हुए दो आरोपी, बाकी की तलाश जारी
कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित और राजेश वर्मा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
कोतवाली पुलिस जुटी कार्रवाई में
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क