लखीमपुर खीरी: दुकान में घुसकर की गई मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
लखीमपुर खीरी, 15 अप्रैल।
शहर के छाउछ चौराहे पर दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।
दुकान में घुसकर बरसाई गई लाठियां
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दबंग युवकों ने एक दुकान में घुसकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा। लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने न सिर्फ दुकानदार को घायल किया बल्कि दुकान में भी तोड़फोड़ की।
गिरफ्तार हुए दो आरोपी, बाकी की तलाश जारी
कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रोहित और राजेश वर्मा नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश में दबिश दे रही है।
कोतवाली पुलिस जुटी कार्रवाई में
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन