आगरा में STF की बड़ी कार्रवाई, कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार
ब्यूरो – राजकुमार, आगरा | आजतक लाइव 24
उत्तर प्रदेश STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्पेशल टास्क फोर्स ने आगरा से एक शातिर और कुख्यात हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्णा उर्फ करतार के रूप में हुई है, जो राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है।
हथियारों का जखीरा बरामद
STF की टीम ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, चार तमंचे, कई जिंदा कारतूस, एक कार और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह राजस्थान से यूपी के कई जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई करता था।
पिछले मामलों में भी आरोपी
गिरफ्तार तस्कर पर पहले भी हत्या के मामले में ₹50,000 का इनाम घोषित था और उसे STF द्वारा पहले भी पकड़ा जा चुका है। फिलहाल वह थाना सदर के रोहता इलाके में रहकर अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा था।
रकाबगंज क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी
STF ने थाना रकाबगंज क्षेत्र से दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले नेटवर्क को एक बड़ा झटका लगा है।
STF की इस सफलता को लेकर पुलिस विभाग में सराहना की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क