झाँसी।
गेहूं खरीद केंद्र पर घटतौली करते पकड़े गए कर्मचारी, उपजिलाधिकारी की छापामार कार्रवाई में खुला खेल, मामला दर्ज
झाँसी जनपद के सहकारी गेहूं क्रय केंद्र रेवन में किसानों के गेहूं की तौल के दौरान हो रही घटतौली की लगातार मिल रही शिकायतों पर उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने शनिवार रात्रि को औचक निरीक्षण किया। छापामार कार्रवाई के दौरान घटतौली की शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद क्रय केंद्र प्रभारी सहित संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई दिनों से रेवन क्रय केंद्र पर क्षेत्रीय किसान अपनी उपज बेचने पहुंच रहे थे। किसानों का आरोप था कि उन्हें तौल में कम वजन दर्शाकर ठगा जा रहा है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अजय कुमार ने स्वयं केंद्र का निरीक्षण किया और मौके पर पल्लेदारों द्वारा की जा रही तौल की जांच की।
जांच में यह सामने आया कि प्रत्येक बोरी में 56 किलोग्राम गेहूं तौलकर किसानों को केवल 50 किलोग्राम की रसीद दी जा रही थी, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इस घटतौली में कर्मचारियों और पल्लेदारों की मिलीभगत उजागर हुई।
उपजिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि आगे भी किसी भी केंद्र पर किसानों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी पाई गई तो कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी गेहूं खरीद केंद्रों पर घटतौली की कई शिकायतें सामने आई थीं, जिन्हें उच्चाधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था। इस बार उपजिलाधिकारी अजय कुमार की तत्परता से किसानों को न्याय मिलता नजर आ रहा है।
किसानों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उपजिलाधिकारी की सराहना करते हुए कहा है कि इस प्रकार की निगरानी और कार्रवाई से ही व्यवस्था में पारदर्शिता बनी रह सकती है।
रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क