July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

वरूथिनी एकादशी पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन

वरूथिनी एकादशी पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा भजन-कीर्तन का भव्य आयोजन
स्थान: झांसी, बाचपेईपुरा
रिपोर्टर: जगदीश पत्रकार

वरूथिनी एकादशी के पावन अवसर पर श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा भजन-कीर्तन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक आयोजन बाचपेईपुरा स्थित श्री देवेंद्र रखौलिया के निवास पर संपन्न हुआ। आश्रम की परंपरा अनुसार, हर एकादशी को विभिन्न भक्तों के घरों में यह आयोजन किया जाता है, जिससे जनमानस में भक्ति भाव की अलख जगाई जा सके।

इस अवसर पर श्री लाडली सरकार जी का भव्य दरबार सजाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने आधी रात तक संकीर्तन एवं भजनों का आनंद लिया और प्रभु नाम में लीन हो गए। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती काजल सोनू रखौलिया ने अपने परिवार सहित भगवान की मंगलमय आरती उतारी।

भजन-कीर्तन के उपरांत सभी उपस्थित भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पदमा भगवान दास सेठ, ऊषा सेठ, कल्पना सोनू लोहिया, ऊषा लाल सिंह, वंदना, शरद देवलिया, उमा रवि खरया, मंजू गुप्ता, राजू तिवारी, वीरेंद्र सोनी, राहुल सोनी, बिजय गुप्ता, हरी मोहन दुबे, सागर लोहिया, छोटू रखौलिया, सात्विक, सुषमा रखौलिया, अश्विनी, दीप, राधिका, कृष्ण गोपाल, सुरेश साहू, श्रवण पहारिया, महेंद मोदी, कालीचरन कुशवाहा, कैलाश बरसैया, गुड्डन अग्रवाल, राजकुमार साहू, राकेश सोनी, मनीष कस्तवार, ऋषि सोनी, जीतू अग्रवाल, दीनदयाल कुशवाहा, अनूप नगरिया, बंटी पहारिया, सोनू कुशवाहा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।

ऐसे आयोजनों के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने का जो कार्य श्री सद्गुरु आश्रम द्वारा किया जा रहा है, वह निश्चित रूप से समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।

Share करें