July 30, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

इंटर में आदित्य यादव और हाईस्कूल में संजीव कुमार बने जिला टॉपर

इंटर में आदित्य यादव और हाईस्कूल में संजीव कुमार बने जिला टॉपर

झांसी। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किए गए। जिले में इंटरमीडिएट में गुरसराय नगर के श्री कल्याण बाल विद्या मंदिर के छात्र आदित्य यादव ने 90.60% अंक (500 में से 453 अंक) प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया और विद्यालय व नगर का नाम रोशन किया।

परिणाम आने के बाद गरौठा और गुरसराय क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। गरौठा क्षेत्र के विधायक जवाहरलाल राजपूत ने आदित्य यादव के घर पहुंचकर मिठाई खिलाई और उसके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यप्रकाश दुबे और हरीबाबू शर्मा ने भी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की।

वहीं, हाईस्कूल के परिणाम में स्व. भगवती स्वरूपानंद उच्च माध्यमिक विद्यालय ककरबई के छात्र संजीव कुमार ने 95.67% अंक प्राप्त कर जिला टॉपर का गौरव हासिल किया। प्रधानाचार्य जानकी प्रसाद गौतम ने संजीव कुमार को मिठाई खिलाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

छात्रों की इस उपलब्धि पर श्रीराम सेवा समिति अध्यक्ष सतीश चंद्र चौरसिया, रामनारायण पस्तौर समेत क्षेत्र के कई प्रमुख नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामनाएं दीं। गरौठा और गुरसराय क्षेत्र के इन होनहार छात्रों की सफलता से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है।

रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार

Share करें