जालौन: अमीटा गांव में जल संरक्षण को लेकर जन चौपाल, “जल पुरुष” राजेन्द्र सिंह ने दिए प्रेरक संदेश
जालौन, 30 अप्रैल 2025 || जनपद के अमीटा गांव में परमार्थ संस्था के तत्वावधान में जल संरक्षण पर केंद्रित एक विशेष जन चौपाल का आयोजन किया गया। प्राथमिक विद्यालय अमीटा परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जल संरक्षण के क्षेत्र में देश-विदेश में प्रसिद्ध “जल पुरुष” राजेन्द्र सिंह ने की। उन्होंने ग्रामीणों को जल बचाने, वर्षा जल संचयन और परंपरागत जल स्रोतों के पुनर्जीवन की प्रेरणा दी।
राजेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यदि अभी भी पानी बचाने के प्रयास नहीं किए गए, तो भविष्य की पीढ़ियों को गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रयासों से कैसे सूखाग्रस्त क्षेत्रों में भी जल समृद्धि लाई जा सकती है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर प्रशासन गंभीर है और प्रत्येक गांव में इस प्रकार की जल चौपालों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आमजन को जागरूक कर अभियान से जोड़ा जा सके। उन्होंने खेत तालाब योजना, नदी पुनर्जीवन, और जल प्रबंधन तकनीकों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, उप जिलाधिकारी कौंच ज्योति सिंह, अन्य अधिकारीगण एवं परमार्थ संस्था से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चौपाल में ग्रामीणों से जल स्रोतों की सफाई, संरक्षण और विवेकपूर्ण उपयोग अपनाने की अपील की गई।
यह जन चौपाल न केवल जल संकट पर जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि समाज को एकजुट होकर जल संरक्षण की दिशा में काम करने की प्रेरणा भी दी।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क