बांदा में उपनिरीक्षक पवन पांडे की धूमधाम से विदाई, कस्बा और क्षेत्र के लोगों ने जताया सम्मान
रिपोर्ट: संतोष त्रिपाठी, जिला बांदा
बांदा जनपद में पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा चलाए जा रहे तबादला अभियान के तहत थाना कमासिन में तैनात कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक पवन पांडे का स्थानांतरण चौकी गुड़ा कला कर दिया गया है। श्री पांडे ने कमासिन थाने में आठ महीने के कार्यकाल के दौरान सराहनीय सेवाएं दीं।
स्थानांतरण के बाद कस्बा एवं थाना स्टाफ सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने पवन पांडे को फूल माला पहनाकर जोरदार विदाई दी। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र, उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, वीरेंद्र पांडे, गिरजा शंकर पांडे, रमेश चंद्र पांडे, जाकिर अली, महेंद्र प्रताप यादव, दुर्विजय सिंह (चौकी इंचार्ज दांदौ घाट), हेड कांस्टेबल नितिन द्विवेदी सहित कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यकाल के दौरान पवन पांडे ने अपराध नियंत्रण, जनसुनवाई और शांति व्यवस्था में उल्लेखनीय भूमिका निभाई, जिसकी कस्बा वासियों ने खुलकर सराहना की।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क