October 26, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

श्रीराम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन 28 मई से खादियन मंदिर में ध्वज पताका के साथ हुआ आयोजन का शुभारंभ

श्रीराम कथा एवं महायज्ञ का आयोजन 28 मई से खादियन मंदिर में ध्वज पताका के साथ हुआ आयोजन का शुभारंभ

झांसी। नगर के प्रतिष्ठित खादियन मंदिर परिसर में 28 मई से शुरू होने जा रहे श्रीराम कथा एवं एक कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजन की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं। आज ध्वज पताका स्थापित कर धार्मिक आयोजन का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर अनेक संत-महात्माओं, कथावाचकों एवं धर्मप्रेमियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। धर्म दास त्यागी महाराज (अकोला), साकेत गिरी, दाऊ जी बाबा, पन्नु बाबा, इंद्रकांत तिवारी, जितेंद्र सुल्लेरे, अभिषेक पाठक, सुरजन यादव बाबा, रामजी पटेरिया, यज्ञाचार्य रमाकांत अरजरिया (बनारस), कथा प्रवक्ता पंडित गौरव कृष्ण शास्त्री (प्रयागराज), अरविंद्र कृष्ण शास्त्री (बनारस), धर्मेंद्र पाठक (बनारस), यज्ञ ब्रह्मा गौरव कृष्ण शास्त्री (बनारस), वेदाचार्य पंडित श्री फूलचंद्र शास्त्री (अयोध्या), वेदपाठी कृष्ण कांत शास्त्री (अयोध्या) जैसे धर्मगुरुओं की मौजूदगी से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

इस अवसर पर हाकिम सिंह, राकेश साहू, विजय यादव, प्रधान, राजा जी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।

आयोजन की जानकारी खादियन मंदिर के महंत राहुल महाराज द्वारा दी गई। उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा एवं महायज्ञ के आयोजन का उद्देश्य जनमानस में धर्म, संस्कार और भक्ति का विस्तार करना है।

रिपोर्ट – जगदीश पत्रकार

Share करें