बांदा: IGRS प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
रिपोर्टर: अनूप गुप्ता
बांदा।
आज दिनांक 06 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज द्वारा पुलिस लाइन बांदा के नवीन सभागार में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में IGRS से जुड़े जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संतोषजनक, निष्पक्ष एवं समयसीमा के भीतर किया जाए, ताकि आमजन को न्याय व त्वरित समाधान मिल सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान IGRS प्रणाली में आ रही समस्याओं व तकनीकी अड़चनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन श्री कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रभारी IGRS सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च
एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल