बांदा: IGRS प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक
रिपोर्टर: अनूप गुप्ता
बांदा।
आज दिनांक 06 मई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिवराज द्वारा पुलिस लाइन बांदा के नवीन सभागार में समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) जनसुनवाई पोर्टल से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में IGRS से जुड़े जनपद के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि प्रार्थना पत्रों का निस्तारण संतोषजनक, निष्पक्ष एवं समयसीमा के भीतर किया जाए, ताकि आमजन को न्याय व त्वरित समाधान मिल सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही या देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान IGRS प्रणाली में आ रही समस्याओं व तकनीकी अड़चनों पर भी विस्तार से चर्चा की गई और उनके समाधान के सुझाव दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात/लाइन श्री कृष्णकांत त्रिपाठी, प्रभारी IGRS सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन