डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने किया सम्पूर्णानगर चीनी मिल का निरीक्षण
मरम्मत कार्यों में तेजी लाने व समयबद्ध पूर्णता के दिए निर्देश
लखीमपुर खीरी, 27 मई।
जिले की किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड, सम्पूर्णानगर में मंगलवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मिल उपाध्यक्ष इंद्रदीप सिंह, प्रधान प्रबंधक दीप्ति देव यादव, उपजिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा एवं जिला गन्ना अधिकारी वेद प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।
निरीक्षण की शुरुआत मिल परिसर में जारी मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों की समीक्षा से हुई। डीएम ने मिल हाउस, व्यालर हाउस, पावर हाउस सहित सभी प्रमुख इकाइयों का गहन निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि पेराई सत्र हर हाल में निर्धारित समय पर शुरू होना चाहिए। इसके लिए मरम्मत कार्यों को तय समयसीमा के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है।
उन्होंने मिल में उपयोग हो रहे पुराने व जर्जर हो चुके कल-पुर्जों को तत्काल बदलने, स्क्रैप का नियमानुसार निस्तारण करने तथा भंडारण व्यवस्था को और अधिक दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने गोदाम संख्या-5 का विशेष रूप से दौरा किया, जहां नई चीनी का भंडारण किया गया है। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर और भंडारण संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की और संतोष जताया।
डीएम नागपाल ने कहा कि “नए पेराई सत्र की सुचारू शुरुआत तभी संभव है जब रखरखाव और मशीनरी की तैयारी पूर्ण रूप से सुनिश्चित हो। किसानों के हित में यह बेहद आवश्यक है कि किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न हो।”
निरीक्षण के दौरान मिल प्रबंधन को यह भी निर्देशित किया गया कि समय-समय पर सभी सुरक्षा मानकों की समीक्षा करते हुए सभी उपकरणों की टेस्टिंग कराई जाए, ताकि उत्पादन प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के चल सके।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क