🌸 महिला शक्ति की सुनवाई और समाधान की पहल 🌸
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने लखीमपुर खीरी में की जनसुनवाई और निरीक्षण
लखीमपुर खीरी, 11 जून।
राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजीता कुमारी ने मंगलवार को लखीमपुर खीरी में महिलाओं की समस्याओं को सुनने और उन्हें राहत देने की ठोस पहल की। कलेक्ट्रेट के अटल सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई में उन्होंने 38 महिलाओं की व्यथा को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
सुजीता कुमारी ने बंदीगृह और आकांक्षा स्टोर का निरीक्षण कर महिलाओं के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन कर सुझाव भी दिए, जिससे महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिल सके।

इसके बाद सदर ब्लॉक में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने आशा और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद किया। उन्होंने जमीनी हकीकत जानी और साफ कहा कि सिर्फ योजनाएं नहीं, उनका असर जमीन पर दिखना चाहिए।
इसी क्रम में उन्होंने बेहजम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सुजीता कुमारी ने स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई और दवाओं की उपलब्धता की बारीकी से जांच करते हुए चेताया कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस कार्यक्रम में डीपीओ लवकुश भार्गव, सीएमएस डॉ. ज्योति मल्होत्रा, महिला थानाध्यक्ष श्रद्धा सिंह, पैनल अधिवक्ता मनीषा मिश्रा, संरक्षण अधिकारी गंगा सागर यादव, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रश्मि चतुर्वेदी, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सभी अधिकारियों ने मिलकर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा की और महिला कल्याण के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।
🟣 सुजीता कुमारी का संदेश साफ था:
“महिलाओं की पीड़ा को सिर्फ सुना नहीं जाएगा, बल्कि समाधान की राह भी बनाई जाएगी।”

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान