“65 वर्षीय आदिवासी किसान से बैंकिंग धोखाधड़ी, KCC के नाम पर उड़ाए ₹1.20 लाख”
बैतूल से देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट
बैतूल (मध्य प्रदेश):
आठनेर थाना क्षेत्र के सिवनपाट गांव के 65 वर्षीय आदिवासी किसान गंजू मर्सकोले के साथ बड़ी बैंकिंग धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित किसान ने आरोप लगाया है कि कोलगांव निवासी राजा बरपेटे ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर उनके खाते से ₹1.20 लाख की ठगी कर ली।
जानकारी के अनुसार, गंजू मर्सकोले ने स्थानीय बैंक में KCC के तहत ₹80,000 की लिमिट स्वीकृत कराने की सहमति दी थी, लेकिन आरोपी राजा बरपेटे ने उनकी अनभिज्ञता का फायदा उठाकर ₹2.50 लाख की लिमिट स्वीकृत करवा ली। पीड़ित किसान द्वारा निकाली गई राशि ₹1.30 लाख थी, जबकि शेष ₹1.20 लाख रुपये आरोपी ने उनके फर्जी हस्ताक्षर से निकाल लिए।
यह धोखाधड़ी तब सामने आई जब छह महीने बाद गंजू बैंक गए और पासबुक में अनजान ट्रांजैक्शन देखे। शुरुआत में आरोपी राजा ने पैसे लौटाने का आश्वासन दिया, लेकिन समय बीतने पर वह लगातार टालता रहा और “आज-कल” कहकर बचता रहा। अंततः परेशान होकर किसान ने आठनेर थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। आठनेर थाना प्रभारी ने बताया कि धोखाधड़ी की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांवों में बढ़ रही धोखाधड़ी की घटनाएं
यह मामला ग्रामीण अंचलों में तकनीकी जानकारी के अभाव में किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी की चिंताजनक स्थिति को उजागर करता है। अक्सर देखा गया है कि पढ़े-लिखे लोग भोले-भाले किसानों को फर्जी दस्तावेजों और हस्ताक्षर के माध्यम से फंसाते हैं। किसान संगठनों ने भी मांग की है कि ऐसे मामलों पर रोक लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।
पीड़ित की अपील
गंजू मर्सकोले ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी से तुरंत ₹1.20 लाख वापस दिलवाए जाएं और उसे सजा दी जाए, ताकि अन्य किसानों के साथ ऐसा न हो।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क