पवित्र सावन माह में बाबा केदारेश्वर मंदिर के कपाट खुलते ही उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार
स्थान – मऊरानीपुर, झांसी
मऊरानीपुर।
सावन के प्रथम सोमवार की पावन बेला पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला बुंदेलखंड के प्राचीनतम शिवधाम भगवान केदारेश्वर मंदिर में, जहां कपाट खुलते ही सुबह 4 बजे से ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा के दर्शन के लिए दूर-दराज से आए शिवभक्त हर-हर महादेव के जयघोष के साथ मंदिर प्रांगण में उमड़े।
सावन मास की शुरुआत के साथ ही भगवान शिव की विशेष आराधना का पर्व प्रारंभ हो गया है। शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर सुख, समृद्धि और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए महादेव से प्रार्थना की।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों की भी उपस्थिति रही। उपजिलाधिकारी अजय कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी सुनील सिंह, अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, कोतवाल विद्यासागर सिंह व हलका इंचार्ज राजीव कांत ने मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा केदारेश्वर का आशीर्वाद लिया।
वृक्षारोपण से जुड़ी पहल
पर्यावरण शुद्धि और संरक्षण को लेकर मंदिर प्रांगण एवं आसपास के पहाड़ी क्षेत्रों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिससे सावन का यह पर्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक भी बन गया।
आदिशक्ति जगत माता का भव्य श्रृंगार
मंदिर में आदिशक्ति जगत माता का विशेष श्रृंगार आकर्षण का केंद्र रहा, जिसे रीता सिंह और महक सिंह द्वारा ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच सम्पन्न किया गया। श्रृंगार के बाद की महा आरती में भक्तों ने दीप जलाकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
मुकेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह दांगी, मुकेश विश्वकर्मा, पंकज श्रीवास, जगदीश श्रीवास सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने बाबा केदारेश्वर के चरणों में शीश नवाया।
सावन के इस पवित्र अवसर पर मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से गूंज उठा, और एक बार फिर बुंदेलखंड ने अपनी आस्था और परंपरा की मिसाल कायम की।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क