July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी समिति लि. की बोर्ड बैठक सम्पन्न, जमुना प्रसाद कुशवाहा का हुआ भव्य सम्मान

केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी समिति लि. की बोर्ड बैठक सम्पन्न, जमुना प्रसाद कुशवाहा का हुआ भव्य सम्मान

रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार
स्थान – झाँसी

झाँसी।
केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी समिति लि. के संचालक मंडल की अहम बोर्ड बैठक एंबिएंस होटल में सभापति विकास कुशवाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत समिति के सचिव ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा पिछली कार्य योजना के वाचन से की गई। उस पर उपस्थित सदस्यों ने विस्तार से विचार-विमर्श किया तथा सर्वसम्मति से नई 7 बिंदुओं वाली कार्य योजना को पारित किया गया।

बैठक का विशेष आकर्षण भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा का स्वागत और सम्मान रहा। उन्हें फूलमालाएं पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। कुशवाहा को इस पद पर राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त हुआ है, जिससे संगठन के सदस्यों में विशेष उत्साह देखा गया।

कार्यकर्ता मेरा धन हैं – जमुना प्रसाद कुशवाहा

अपने संबोधन में श्री कुशवाहा ने भावुक अंदाज़ में कहा –
“कार्यकर्ता मेरा धन है, मैं उनका सम्मान करता हूँ। भाजपा में रहते हुए मुझे 5 वर्षों तक जिलाध्यक्ष के रूप में सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कार्यकर्ताओं के बल पर ही हम सत्ता में हैं और मैं हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा।”

उन्होंने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि जहाँ भी जरूरत होगी, वह सेवा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।

बैठक में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर उपसभापति कौशलेंद्र सिंह, सचिव ओम प्रकाश चौरसिया, डायरेक्टर आशीष गुप्ता, राजू परिहार, तनु पाठक, महेन्द्रपाल सिंह सोलंकी, अक्षय द्विवेदी, पुष्पेंद्र कुमार, ज्ञानेश्वर कुशवाहा, राहुल कुशवाहा सहित समिति के अन्य सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Share करें