July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पीएम आवास योजना के अंतर्गत भैंसदेही में 1.626 करोड़ की राशि का एक क्लिक में स्थानांतरण, 32 हितग्राहियों को मिला आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र

पीएम आवास योजना के अंतर्गत भैंसदेही में 1.626 करोड़ की राशि का एक क्लिक में स्थानांतरण, 32 हितग्राहियों को मिला आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र

रिपोर्टर – सुनील सोनारे
स्थान – भैंसदेही

भैंसदेही।
गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में स्थायित्व व सम्मान लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1.626 करोड़ रुपये की राशि का एक क्लिक में हस्तांतरण कर हितग्राहियों को बड़ी सौगात दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने इंदौर स्थित कन्वेंशन सेंटर से प्रदेशव्यापी कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पात्र लाभार्थियों को आर्थिक सहायता, स्वीकृति प्रमाण पत्र तथा पूर्ण आवासों में गृह प्रवेश का लाभ दिलाया।

नगर परिषद भैंसदेही में आयोजन, हितग्राहियों के चेहरे पर दिखी खुशी

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर परिषद भैंसदेही के सभाकक्ष में किया गया, जहां आवास योजना के तहत 32 पात्र हितग्राहियों को आवास 2.0 के अंतर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वहीं प्रथम चरण में पूर्ण हुए 2 आवासों में हितग्राहियों का विधिवत गृह प्रवेश भी संपन्न कराया गया।

इस मौके पर लाभार्थियों के चेहरे पर आशा और संतोष की चमक दिखाई दी। उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया और कहा कि वर्षों का सपना आज साकार हुआ है।

जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की रही सक्रिय उपस्थिति

कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह केलेदार, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना सिंह ठाकुर, पार्षद सुरजीत सिंह ठाकुर, करू सिंह, शोएब विंध्यानी, संतोष पाल, महिला मोर्चा अध्यक्षा नीतू धोटे, महादेव धोटे सहित नगर परिषद के समस्त अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा – हर गरीब को पक्का मकान देना हमारा संकल्प

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि –
“हमारा उद्देश्य सिर्फ योजना चलाना नहीं है, बल्कि हर जरूरतमंद को छत देना है। पीएम आवास योजना गरीबों की आत्मनिर्भरता की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। अब कोई भी गरीब परिवार बिना छत के न रहे, यह हमारा संकल्प है।”

कार्यक्रम में तकनीक के जरिए लाभ वितरण की प्रक्रिया ने पारदर्शिता और समयबद्धता को प्रमाणित किया। लाभार्थियों ने डिजिटल इंडिया की इस पहल को सराहा और सरकार की जनकल्याणकारी सोच की सराहना की।

योजनाओं के लाभार्थियों को मिला नया विश्वास

प्रधानमंत्री आवास योजना के इस कार्यक्रम ने साबित कर दिया कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर भी बदलाव ला रही हैं। भैंसदेही जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार की सफल पहल विकास की नई कहानी लिख रही है।

इस कार्यक्रम ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि भाजपा सरकार गरीब कल्याण को सर्वोपरि मानकर कार्य कर रही है और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए संकल्पित है।

Share करें