📰 सारनी-पाथाखेड़ा में अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि और कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि
सारनी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती शनिवार को सारनी और पाथाखेड़ा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विभिन्न बूथों और वार्डों में पहुंचकर उनकी प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि अटल जी की ओजस्वी वाणी आज भी हर भारतीय को राष्ट्रभक्ति और धर्मनिष्ठा के मार्ग पर प्रेरित करती है। किसानों की समृद्धि, युवाओं की प्रगति और नारी शक्ति के उत्थान का उनका संकल्प सदैव अटल रहा। वहीं, कुशाभाऊ ठाकरे का संगठन कौशल और सादगीपूर्ण जीवन हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए अनुकरणीय है।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, विधायक प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी गणेश मस्की, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र मानकर, युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष बाबू सिंह, रमेश खवसे, अंजनी सिंह, शैलेश ठाकुर, राजेश पटेरिया, रामकिशोर बामने, गणेश सोनी, शिव गुप्ता, कैलाश मालवीय, गणेश पाल, आकाश प्रधान, राहुल सिंह, सुखराम, मनजीत और सोशल मीडिया प्रभारी हेमंत साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नेताओं ने कहा कि अटल जी की दूरदृष्टि और ठाकरे जी का संगठन समर्पण भारतीय राजनीति में सदैव अमर रहेगा। उनके आदर्शों पर चलकर ही भारत को सशक्त और समृद्ध राष्ट्र बनाया जा सकता है।
✍️ बैतूल जिला ब्यूरो – देवीनाथ लोखंडे की खास रिपोर्ट

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान