📍 ब्रेकिंग न्यूज़ | पीलीभीत
रिपोर्ट: नबील बेग
आज पीलीभीत में वीरांगना अवंती बाई लोधी का जन्मोत्सव कार्यक्रम राष्ट्रीय लोधी महासभा पीलीभीत के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास और भव्य तरीके से आयोजित किया गया। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम भारत मुकुल बारात घर, देश नगर में संपन्न हुआ, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री माननीय हेमराज वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर एवं वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया। इसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म स्वरूप वर्मा (जिला अध्यक्ष, राष्ट्रीय लोधी महासभा पीलीभीत) ने की, जबकि संचालन जय जय राम राजपूत द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही, वक्ताओं ने पीलीभीत में वीरांगना अवंती बाई लोधी की प्रतिमा स्थापित करवाने की सामूहिक अपील की।
📌 कार्यक्रम में शामिल प्रमुख हस्तियां:
-
विजय सिंह राजपूत (जिला महामंत्री)
-
महेश पाल वर्मा (जिला अध्यक्ष, भाजपा किसान मोर्चा)
-
धर्मेंद्र सिंह लोधी (एडवोकेट)
-
प्रेम शंकर वर्मा, जानकी प्रसाद वर्मा, जयप्रकाश वर्मा
-
एडवोकेट अमित राजपूत, एडवोकेट श्रीकृष्ण वर्मा
-
सतपाल वर्मा, ललित वर्मा, ओम शंकर वर्मा (ग्राम प्रधान)
-
राकेश राजपूत, सोमपाल राजपूत, बृजलाल राजपूत
-
मीडिया प्रभारी अक्षत राजपूत
-
भारत राम वर्मा (मंडल अध्यक्ष भाजपा), आशीष लोधी, गोविंदराम राजपूत, सुरेश लोधी
-
सभासद रामगोपाल वर्मा, हरिद्वारी लाल वर्मा, कृष्णा राजपूत, गोधन लाल वर्मा, मुकुट वर्मा, भारत राजपूत, गोविंदा
इसके अलावा, जिलेभर से आए अनेक कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर वीरांगना अवंती बाई लोधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
👉 इस आयोजन ने एक बार फिर पीलीभीत में लोधी समाज की एकजुटता और संगठन की शक्ति को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंत में ब्रह्म स्वरूप वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया और समाज को वीरांगना अवंती बाई लोधी के आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।

More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान